Friday, December 5, 2008




'' मैंने ज़मीन पर अपने पांव मजबूती से टिका रखे हैं। मानव इतिहास ने मुझे खुशी और आंसू, साहस और कायरता, अच्छा और बुरा , जीवन के सब रंगों वाले दौर दिखाए हैं, लेकिन मैं ज़िंदा रहा, मैं ज़िंदा रहूंगा। ''